CRIME

वाट्ससअप पर भेजा लिंक : मोटे मुनाफे के चक्कर में युवक गवां बैठा 14.71 लाख

jodhpur

जोधपुर, 7 मार्च (Udaipur Kiran) । वाट्सअप पर लिंक भेज कर मोटा मुनाफा कमाने के चक्कर में एक युवक 14.71 लाख की ठगी का शिकार हो गया। उसे ना तो मुनाफा मिला और ना ही लगाई गई रकम वापिस मिल पाई। पीडित ने अब खांडाफलसा थाने में अज्ञात शख्स के खिलाफ रिपोर्ट दी है। उसे वाट्सअप मैसेज के जरिए टास्क दिया गया था। पहले लाभ देते रहे आखिरकार ठगी का शिकार बना डाला। पुलिस ने प्रकरण मेें अब अग्रिम पड़ताल आरंभ की है।

खांडाफलसा पुलिस ने बताया कि भोलीबाई का मंदिर के पीछे सिंधियों का बास खांडाफलसा निवासी दीपक परिहार पुत्र तुलसीराम ने यह रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि बीते साल 25 दिसंबर को सिंधियों का बास क्षेत्र में उसके मोबाइल पर अंजान नंबर से वाट्सअप लिंक आया था। जिस पर उसने क्लिक किया तो पता लगा कि यह किसी कंपनी का नंबर है और वह टास्क देकर बड़ा मुनाफा देती है। इस पर वह झांसे में आ गया। शुरूआत में कंपनी की तरफ से टास्क पूरा करने पर मुनाफा होता रहा फिर बाद में धीरे- धीरे उससे 14 लाख 71 हजार की ठगी कर ली गई। ना तो मुनाफा मिला और ना ही लगाई गई राशि वापिस मिल पाई। ठगी का अहसास होने पर अब उसने पुलिस में धोखाधड़ी में रिपोर्ट दी है।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top