
प्रयागराज, 27 फरवरी (Udaipur Kiran) । केपी कम्युनिटी के निकट श्री चित्रगुप्त धाम महात्मा गांधी मार्ग पर नवनिर्मित शनि मंदिर में शनिवार को भगवान श्री शनि देव की नवनिर्मित मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होगा। इसके उपरान्त भाेजन प्रसाद का आयाेजन है।
यह जानकारी केपी ट्रस्ट प्रवक्ता पवन श्रीवास्तव ने देते हुए बताया कि एक मार्च को प्रातः 8 बजे प्राण प्रतिष्ठा पूजा कार्यक्रम होने के उपरांत प्रातः 11ः30 बजे भगवान शनि देव की शोभायात्रा श्री चित्रगुप्त धाम से प्रारम्भ होकर संगम पेट्रोल पम्प स्थित शनि देव मंदिर तक पहुंचकर पुनः श्री चित्रगुप्त धाम पर आकर यात्रा विराम करेगी। जहां शनि देव मंदिर में भगवान शनि देव की मूर्ति की स्थापना पूरी भव्यता से श्री 1008 राम रतन दास महाराज फलाहारी बाबा की उपस्थिति में की जाएगी।
प्रवक्ता ने आगे बताया कि अपराह्न 3ः30 बजे भोजन-प्रसाद एवं महाप्रसाद भंडारे का आयोजन सायं काल 7ः30 बजे से प्रारम्भ होगा। ट्रस्ट अध्यक्ष डॉ. सुशील सिन्हा ने सभी भक्तों से परिवार सहित भगवान श्री शनि देव के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में उपस्थित होने का आग्रह किया है।
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
