Jammu & Kashmir

उपराज्यपाल को सुरक्षा समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री को आमंत्रित करना चाहिए था – नासिर असलम

श्रीनगर, 12 फरवरी (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री के सलाहकार नासिर असलम वानी ने बुधवार को कहा कि उपराज्यपाल मनोज सिन्हा को सुरक्षा समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को आमंत्रित करना चाहिए था।

सलाहकार नासिर वानी ने कहा कि हमने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि उपराज्यपाल जम्मू-कश्मीर कानून-व्यवस्था की चिंता कर रहे हैं। लेकिन मुख्य रूप से मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को आमंत्रित किया जाना चाहिए था क्योंकि उन्हें कानून-व्यवस्था और क्षेत्र की सुरक्षा से निपटने का व्यापक अनुभव है लेकिन फिर भी उन्हें आमंत्रित नहीं किया गया।

बता दें कि उपराज्यपाल जम्मू-कश्मीर मनोज सिन्हा आज पीसीआर कश्मीर में एक सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं जिसमें पुलिस, सेना, सीआरपीएफ और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के शीर्ष अधिकारी भाग ले रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / सुमन लता

Most Popular

To Top