Jammu & Kashmir

उपराज्यपाल ने सांबा में गुढ़ा सलाथिया स्थित युवा विकास के लिए मार्गदर्शन एवं कैरियर परामर्श प्रकोष्ठ के 6वें वार्षिक दिवस समारोह में भाग लिया

जम्मू 16 फरवरी (Udaipur Kiran) । उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सांबा में गुढ़ा सलाथिया में युवा विकास के लिए मार्गदर्शन और कैरियर परामर्श प्रकोष्ठ के 6वें वार्षिक दिवस समारोह में भाग लिया।

अपने संबोधन में उपराज्यपाल ने युवाओं को उनके उज्ज्वल भविष्य को सुनिश्चित करने के लिए कौशल विकास और कोचिंग प्रदान करने में युवा विकास के लिए मार्गदर्शन और कैरियर परामर्श प्रकोष्ठ से जुड़े स्वयंसेवकों और सभी के प्रयासों की सराहना की।

उन्होंने कहा यह अनूठा युवा संगठन राष्ट्र के लिए एक आदर्श है। जीसीसी ने युवा-केंद्रित पहलों के लिए एक भविष्यवादी दृष्टिकोण अपनाया है, ताकि उनकी गतिविधियों की गुणवत्ता को बढ़ाया जा सके और उन्हें अपने सपनों को साकार करने में सक्षम बनाया जा सके। सांस्कृतिक और बौद्धिक विरासत का अध्ययन, समझ, विकास और संरक्षण करने का केंद्रित प्रयास वास्तव में प्रेरणादायक है।

उन्होंने कहा कि जीसीसी ने जिस तरह से अपने पूरे कार्यक्रम तैयार किए हैं उससे युवाओं की भविष्योन्मुखी दृष्टिकोण अपनाने की इच्छा स्पष्ट रूप से झलकती है।

मैं चाहता हूं कि जम्मू-कश्मीर के युवा साहसी, साहसी और मजबूत बनें। मैं चाहता हूं कि हमारे युवा अपने नैतिक मूल्यों और आदर्शों में अडिग रहें। मेरा दृढ़ विश्वास है कि हमारे युवाओं को एक हाथ में सदियों पुराने पारंपरिक मूल्यों और दूसरे हाथ में आधुनिक वैज्ञानिक उपकरणों को लेकर दुनिया को रास्ता दिखाना चाहिए। उपराज्यपाल ने कहा कि समाज का त्वरित और समावेशी विकास काफी हद तक उसके युवाओं की उत्पादकता पर निर्भर करता है।

जम्मू-कश्मीर के लिए हमने जो प्रगति की परिकल्पना की है, उसे साकार करने के लिए हमें स्थानीय स्तर पर अपने युवाओं के स्वास्थ्य और कल्याण को सुरक्षित करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जीसीसी बुनियादी ढांचे और कोचिंग के माध्यम से इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रशासन के साथ मिलकर काम कर रही है। उपराज्यपाल ने माननीय प्रधान मंत्री के मार्गदर्शन में सरकार द्वारा उठाए गए कदमों पर भी बात की, जिससे युवाओं को जम्मू कश्मीर और देश की विकास यात्रा का नेतृत्व करने के लिए सशक्त बनाया जा सके। उपराज्यपाल ने आगे कहा शिक्षा, उद्योग, कौशल विकास, खेल, कृषि, बुनियादी ढांचे, नवाचार, उद्यमिता, और पारदर्शी और योग्यता आधारित भर्तियों जैसे क्षेत्रों में भविष्योन्मुखी और प्रगतिशील नीतियों ने हमारे प्रतिभाशाली युवाओं के लिए उज्जवल आशा जगाई है। उन्होंने महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से युवा विकास के लिए मार्गदर्शन और करियर परामर्श प्रकोष्ठ के प्रयासों और नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, नेतृत्व-व्यक्तित्व विकास, साक्षात्कार की तैयारी और खेल से संबंधित गतिविधियों जैसी पहलों की भी सराहना की। उपराज्यपाल ने सेना के बहादुरों, स्वतंत्रता सेनानियों और गुढ़ा सलाथिया की अन्य महान हस्तियों को भी श्रद्धांजलि दी और राष्ट्र के लिए उनके योगदान को याद किया।

इस अवसर पर सुरजीत सिंह सलाथिया विधान सभा सदस्य, सांबा, राजेश शर्मा उपायुक्त सांबा, सुदर्शन सिंह सलाथिया डीडीसी सदस्य, वरिष्ठ अधिकारी, युवा विकास के लिए मार्गदर्शन और परामर्श प्रकोष्ठ के सदस्य और बड़ी संख्या में युवा तथा पद्म श्री मोहन सिंह सलाथिया, लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) अनूप सिंह जम्वाल और विविध क्षेत्रों की अनेक प्रमुख हस्तियां भी उपस्थित थीं।

(Udaipur Kiran) / मोनिका रानी

Most Popular

To Top