Jharkhand

ट्रेड यूनियन के 20 मई के चक्का जाम का वामदलों ने किया समर्थन

वामदलों की संयुक्‍त बैठक की फोटो

रांची, 2 मई (Udaipur Kiran) ।

वामदलों की संयुक्त बैठक शुक्रवार को भाकपा के मेन रोड स्थित राज्य कार्यालय में हुई। बैठक में ट्रेड यूनियनों और किसान संगठनों ने केंद्र सरकार के चार लेबर कोड और किसान एवं मजदूरों की 17 सूत्री मांगों को लेकर 20 मई की देशव्यापी हड़ताल तथा ग्रामीण बंद का समर्थन किया गया।

बैठक में कहा गया कि वामदल भी हड़ताल और ग्रामीण बंद के समर्थन में 20 मई को दो घंटे का चक्का जाम करेंगे।

इस संबंध में वामदलों कहा कि जिला स्तर पर सभी वामदल 10 मई के पूर्व बैठक कर हड़ताल के समर्थन मे संयुक्त अभियान चलायेंगे। 15 मई से 19 मई तक संयुक्त नुक्कड़ सभा की जाएगी और पर्चा वितरित किया जाएगा । 19 मई को चक्का जाम को लेकर मशाल जुलूस निकाला जाएगा।

बैठक में कहा गया कि हड़ताल के दिन सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक दो घंटे का चक्का जाम कर गिरफ्तारियां दी जाएंगी। बैठक की अध्यक्षता माकपा के राज्य सचिव प्रकाश विप्लव ने की।

वामदलों की बैठक में भाकपा (माले) के मनोज भक्त, भाकपा के महेंद्र पाठक, अशोक यादव, अजय सिंह, माकपा के समीर दास, एसयुसीआई (सी) के मिंटू पासवान, भुवनेश्वर बेदिया, आरएन सिंह, जगमोहन सहित अन्य मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top