Madhya Pradesh

राजकीय सम्मान के साथ 06 नवम्बर को होगा सैनिक का अंतिम संस्कार

1 फोटो शहीद नायक बद्रीलाल यादव

आगरमालवा, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सोमवार रात्रि में

हुई एक सड़क दुर्घटना में शहीद हुए आगरमालवा जिले के ग्राम नरवल के 63 राष्ट्रीय राइफल्स

बटालियन के नायक बद्रीलाल यादव का अंतिम संस्कार 06 नवम्बर बुधवार को उनके पैतृक गांव

नरवल में राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।

शहीद श्रीयादव का पार्थिव शरीर 06 नवम्बर

को प्रातः 09ः00 बजे बस स्टैण्ड आगरमालवा लाया जाएगा, इसके पश्चात् पैतृक गांव नरवल

ले जाकर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह के

निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा अंतिम संस्कार की तैयारियां पूरी कर ली गई है।

शहीद जवान यादव

के परिवार में उनकी पत्नि व दो पुत्र है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नायक बद्रीलाल

यादव के निधन पर शोक जताया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अपने शोक संदेश में कहा है

कि असमय काल कवलित हुए मध्य प्रदेश के आगर-मालवा जिले के लाल ’63 राष्ट्रीय राइफल’ में

नायक के पद पर पदस्थ श्री बद्री लाल यादव जी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

दुःख की इस घड़ी में पूरा मध्यप्रदेश जवान के परिवार के साथ खड़ा है। बाबा महाकाल से

प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने चरणों में स्थान प्रदान करें एवं

शोकाकुल परिवारजनों को अपार दुःख सहने की क्षमता दें।

(Udaipur Kiran) / रितेश शर्मा

Most Popular

To Top