
हमीरपुर, 13 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जिला हमीरपुर के गाँव कोहलवीं के वीर सपूत सूबेदार कुलदीप चंद जिन्होंने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए मातृभूमि की रक्षा में अपना बलिदान दिया, को रविवार को उनके पैत्रिक गाँव के मोक्षधाम पर पूरे सैन्य और राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। सूबेदार कुलदीप चंद के पुत्र ने उन्हें मुखाग्नि देकर अपने वीर पिता को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
जैसे ही सुबह सेना के वाहन से बलिदानी कुलदीप चंद की पार्थिव देह कोहलवीं पहुँची, गाँव की आँखें नम हो गईं। परिजनों के आंसू और गाँववालों की भावनाएँ माहौल को और भी गमगीन बना गईं। हर ओर कुलदीप चंद अमर रहें! और भारत माता की जय! के गगनभेदी नारे गूंज उठे।
बलिदानी को अंतिम सलामी देने के लिए क्षेत्र के युवाओं ने दोपहिया और चौपहिया वाहनों की एक रैली निकाली। रैली में देशभक्ति के नारों के साथ वीर सपूत को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। थल सेना और हिमाचल प्रदेश पुलिस की टुकड़ियों ने हवाई फायरिंग और उल्टे हथियारों के साथ अंतिम सैल्यूट देकर सम्मान जताया।
इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश सरकार और प्रशासन की ओर से उपायुक्त अमरजीत सिंह, एसपी भगत सिंह ठाकुर और एसडीएम राकेश शर्मा ने बलिदानी की पार्थिव देह पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।
(Udaipur Kiran) / विशाल राणा
