हरिद्वार, 27 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी के निर्देश पर तहसील रुड़की के फिरोजपुर ग्राम पंचायत की सरकारी छह बीघा जमीन पर अवैध कब्जा कर बोई गई गन्ने की फसल को तहसीलदार विकास अवस्थी के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने गन्ने की फसल को नीलाम कर जमीन को कब्जामुक्त करा लिया।
गन्ने की फसल की नीलामी हेतु गांव में आयोजित खुली बोली में ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। भारापुर निवासी आरिफ हुसैन द्वारा सर्वाधिक बोलीदाता के रूप में 21500 रूपये की बोली के फलस्वरूप नीलामी उनके नाम रही। प्रशासन ने निर्धारित समय-सीमा के भीतर फसल कटाई कर, भूमि खाली करने के निर्देश सम्बन्धित बोलीदाता को दिये।
टीम में राजस्व निरीक्षण प्रवीण त्यागी, लेखपाल अनुज यादव तथा गांव के सम्मानित व्यक्ति एवं बोलीदाता उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला