Haryana

लाेक निर्माण विभाग ने प्रदेश में 27 हजार किलोमीटर सड़काें पर लगाई सफेद पट्टिकाएं

– दुर्घटना संभावित क्षेत्रों को करेंगे चिहिन्त

चंडीगढ़, 03 जनवरी (Udaipur Kiran) । हरियाणा में कोहरे के चलते हो रहे हादसों पर रोक लगाने के लिए लोक निर्माण विभाग ने अब तक 27 हजार किलोमीटर सड़काें पर सफेद पट्टिकाएं लगाई हैं और उन रेड जोन को भी चिन्हित किया जा रहा है, जो दुर्घटना स्पॉट क्षेत्र हैं। यह जानकारी लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा ने शुक्रवार को दी।

उन्हाेंने बताया कि अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि जिन सड़काें पर सफेद व पीली पट्टिकाएं नहीं हैं, उन्हें चिहिन्त किया जाए और एक्सीडेंट के रेड जोन क्षेत्रों की पहचान की जाए। अधिकारियों को सख्त हिदायत दी गई है कि जहां पर सड़क रिपेयर की जरूरत है, उसे तुरंत किया जाए। गुणवत्ता में कोताही बतरने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं नए रोड बनाने को लेकर भी कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।

रणबीर गंगवा ने बताया कि प्रदेशभर में 27 हजार किलोमीटर में वाइट पट्टिकाएं लगाने के साथ ही 12 हजार डीएलपी की गई है, जो चिन्हित नहीं थी। इस पर 7 करोड़ की राशि खर्च हुई है। गंगवा ने कहा कि आम जन के सुझावों से बजट तैयार करने में आसानी होगी। क्योंकि आमजन के सुझावों के आधार पर ही सरकार को आगामी बजट में नई योजनाएं शुरू करने में मदद मिलेगी।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top