
बाराबंकी, 01 मई (Udaipur Kiran) । रामनगर क्षेत्र में भट्ठे पर काम करने वाले उड़ीसा के मजदूर की हत्या का खुलासा पुलिस ने 12 घंटे के अंदर ही कर दिया। प्रेम प्रसंग में बाधा बनने पर युवक ने अपने साथी की हत्या की थी।
अपर पुलिस अधीक्षक विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि उड़ीसा प्रांत के रहने वाले छोटू और प्रत्यूष ईंट पाथने का काम करने के लिए चंदेल की ददौरा स्थित भट्ठे पर आये थे। जिस लड़की से छोटू बात करता था, उसी से प्रत्यूष की भी बातचीत होती थी। जब छोटू को पता चला तो उसने प्रत्यूष से नाराजगी व्यक्त की। उसने यह भी कहा कि वह उस लड़की से बात न करे लेकिन प्रत्यूूष नहीं माना। छोटू 30 अप्रैल को मेला दिखाने के बहाने प्रत्यूष को अपने साथ ले गया। दोनों ने बाग में शराब पी। प्रत्यूष के अधिक नशे में होने पर छोटू ने चापड़ से मारकर हत्या कर दी। शव को पुआल में छिपा दिया ताकि किसी को शक न हो। एएसपी ने बताया कि आरोपित ने अपना गुनाह स्वीकारा है। पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करते हुए आरोपित को जेल भेज दिया है।
(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी
