कोलकाता, 4 जनवरी (Udaipur Kiran) । प्राथमिक शिक्षक भर्ती घोटाले के आरोपित कालीघाट के काकू के नाम से चर्चित सुजयकृष्ण भद्र की तबीयत को लेकर मामले की सुनवाई में अड़चनें आ रही हैं। फिलहाल, सुजयकृष्ण एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं। शनिवार को मामले की सुनवाई के दौरान विशेष सीबीआई अदालत के जज ने उनकी सेहत का हालचाल पूछा।
जज ने उनके वकील सोमनाथ सान्याल से पूछा, क्या आपके मुवक्किल ने नाश्ता किया? क्या उन्हें होश है? इस पर वकील ने जवाब दिया, हां, उन्हें कभी-कभी होश आ रहा है और फिर जा रहा है। वह अभी भी आईसीयू में भर्ती हैं।
30 दिसंबर को, जब सुजयकृष्ण अदालत में पेशी के लिए जा रहे थे, तब रास्ते में उनकी तबीयत बिगड़ गई और वह बेहोश हो गए। उन्हें पहले एसएसकेएम अस्पताल और बाद में न्यू अलीपुर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। वहां आईसीयू में भर्ती होने के बाद उनकी स्थिति में थोड़ा सुधार हुआ और उन्हें सीसीयू में शिफ्ट कर दिया गया। बुधवार रात को उन्हें बाईपास स्थित एक और निजी अस्पताल में स्थानांतरित किया गया।
——
मेडिकल रिपोर्ट पर सवाल
सुजयकृष्ण के वकील ने अदालत में कहा कि उनके पेसमेकर में समस्या है और इसकी बैटरी काम नहीं कर रही। हालांकि, न्यू अलीपुर के अस्पताल की रिपोर्ट के मुताबिक, जब उन्हें भर्ती किया गया था, तब कोई गंभीर हृदय संबंधी समस्या नहीं पाई गई। रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि उनकी स्थिति सामान्य थी और उन्हें उस समय किसी विशेष हृदय उपचार की जरूरत नहीं थी।
अब उनकी गैरमौजूदगी के कारण चार्जशीट दाखिल करने की प्रक्रिया को छह जनवरी तक स्थगित कर दिया गया है।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर