Haryana

फरीदाबाद : जेवर एयरपोर्ट से मेट्रो स्टेशन का सफर होगा आसान : मूलचंद शर्मा

एलिवेटेड पुल का पूर्व कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा निरीक्षण करते हुए।

बल्लभगढ़ में एलिवेटेड पुल का विधायक ने किया दौरा

फरीदाबाद, 26 फरवरी (Udaipur Kiran) । बल्लभगढ़ में आगरा-मथुरा रोड को मुंबई-बड़ौदा एक्सप्रेसवे से जोडऩे वाले एलिवेटेड पुल का पूर्व कैबिनेट मंत्री और विधायक पंडित मूलचंद शर्मा ने बुधवार को निरीक्षण किया। एलिवेटेड पुल के दूसरे चरण का काम शुरू हो चुका है। पिलर का कार्य प्रगति पर है और लगभग 40 गर्डर भी तैयार हो चुके हैं। विधायक मूलचंद शर्मा ने बताया कि इस पुल से लाखों लोगों को फायदा होगा। शहर जाम मुक्त होगा और जेवर एयरपोर्ट से बल्लबगढ़ मेट्रो स्टेशन तक का सफर आसान हो जाएगा। यह पुल आगरा-मथुरा नेशनल हाईवे और मुंबई-बड़ौदा हाईवे को जोड़ेगा। मोहना रोड एलिवेटेड पुल के 18 महीने में पूरा होने की संभावना है। 3 किलोमीटर से अधिक लंबा यह पुल दशहरा मैदान से शुरू होकर मोहना रोड स्थित आदर्श नगर थाने के पास उतरेगा। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद बल्लभगढ़ बस अड्डे से जेवर एयरपोर्ट की दूरी मात्र 25 मिनट रह जाएगी। इससे आसपास के 80 गांवों के लोगों को लाभ मिलेगा। बल्लभगढ़ विधानसभा की 30 कॉलोनियों और कई सेक्टरों को मोहना रोड पर लगने वाले रोजाना के जाम से मुक्ति मिलेगी। सेक्टर 2, 64, 65 और 62 से मेट्रो स्टेशन या बस स्टैंड तक पहुंचने में केवल 5 मिनट का समय लगेगा। विधायक शर्मा ने कहा कि उनका शहर को जाम मुक्त करने का सपना जल्द पूरा होगा।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top