
-स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने बताया कि एक सप्ताह में सिविल अस्पताल में जनरल सर्जन की नियुक्ति हो जाएगी
सोनीपत, 20 मार्च (Udaipur Kiran) । हरियाणा विधानसभा में बजट
सत्र के दौरान प्रश्नकाल में विधायक निखिल मदान ने गुरुवार काे सोनीपत के सामान्य अस्पताल में चिकित्सकों
की भारी कमी का मुद्दा उठाया। उन्होंने सरकार से अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट, जनरल सर्जन
और अन्य आवश्यक डॉक्टरों की नियुक्ति की मांग की।
विधायक
मदान ने बताया कि सोनीपत जिले के 10 लाख से अधिक लोग इलाज के लिए सामान्य अस्पताल पर
निर्भर हैं, लेकिन यहां लंबे समय से रेडियोलॉजिस्ट की कमी के कारण अल्ट्रासाउंड मशीन
बंद पड़ी है। इसके चलते गर्भवती महिलाओं और गरीब मरीजों को महंगे निजी क्लीनिकों पर
निर्भर रहना पड़ रहा है।
जनरल
सर्जन न होने के कारण मामूली चोटों वाले मरीजों को भी खानपुर पीजीआई रेफर किया जा रहा
है। ईएनटी सर्जन और ऑर्थोपेडिक सर्जन की भी कमी है, जिससे मरीजों को काफी परेशानी का
सामना करना पड़ रहा है। दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने में उपयोगी एएसएसआर मशीन की अनुपलब्धता
के कारण दिव्यांगजनों को पानीपत, रोहतक और खानपुर जाना पड़ता है।
स्वास्थ्य
मंत्री आरती सिंह राव ने विधायक मदान की मांगों पर जवाब देते हुए कहा कि अगले सप्ताह
तक सिविल अस्पताल में जनरल सर्जन की नियुक्ति हो जाएगी और अन्य रिक्त पद भी जल्द भरे
जाएंगे। रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति और एमआरआई मशीन, कैथ लैब स्थापित करने की प्रक्रिया
भी तेज कर दी गई है। विधायक
मदान द्वारा विधानसभा में उठाए गए मुद्दे के एक सप्ताह के भीतर प्रशासन ने कुंडली बॉर्डर
की बंद दो लेन खोलने का कार्य पूरा किया। उन्होंने कहा कि इससे दिल्ली जाने वाले लाखों
लोगों को ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी।
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
