Bihar

अभाविप के प्रांतीय सम्मेलन में जनसंख्या संतुलन का उठा मुद्दा,युवाओं से शहर पटा 

कार्यक्रम की तस्वीर नंबर 1
तस्वीर नंबर दो

पूर्णिया, 30 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के 66 वां उत्तर बिहार प्रांतीय अधिवेशन पूर्णिया के कलाभवन में शनिवार से शुरू हुआ,। जिसमें बिहार के विभिन्न जिलों से लगभग 2000 छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं। प्रांत मंत्री पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि अधिवेशन में तीन प्रस्ताव पारित किए जाएंगे, जिनमें परीक्षा प्रणाली को सुदृढ़ करने और जनसांख्यिकीय असंतुलन पर चर्चा शामिल है। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीयता को मजबूत करना,बांग्लादेशी घुसपैठी मामला, रोहिंग्या इत्यादि मामले की चर्चा के विषय बने हुए हैं ।

सोमवार को निकाली गई विशाल शोभायात्रा (पथ संचलन)में 18 जिलों के 36 प्रांत कार्यकर्ता शामिल हुए। जिस दौरान रुद्र मारुति मंदिर थाना चौक पर श्रीराम सेवा संघ के कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा की। इस अवसर पर राणा प्रताप सिंह, तौफीक आलम, आतिश सनातनी, राहुल राज सहित कई वरिष्ठ सदस्य मौजूद रहे। जिला स्कूल रोड में अनंत भारती की आवाज के सामने पुष्प वर्षा की गई। इस दौरान पूर्णिया तेरा सम्मान है, देश की आन बान शान है, भारत माता की जय, वंदे मातरम, जय श्री राम के नारे गूंजते रहे।

कार्यक्रम में रात्रि 9 बजे से सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया है, जिसमें ‘गाथा राम जन्मभूमि की’ के प्रसिद्ध गायक मोहित शेवानी अपनी प्रस्तुति देंगे। अध्यक्ष डॉ. एके. गुप्ता ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन का यह आयोजन राष्ट्र प्रेम और अनुशासन से ओतप्रोत है।

इस कार्यक्रम में पूर्णिया के पुराने कार्यकर्ताओं एवं नए कार्यकर्ताओं का जोश देखते ही बन रहा था। कई जगह भाव पंडाल बनाए गए थे। आचार विचार तथा संस्कारो के किताबों के स्टाल लगे हुए थे। सीनियर तथा जूनियर कार्यकर्ता विधि व्यवस्था में संतुलित रूप से लगे हुए थे।

मृगेंद्र देव, प्रफुल्ल रंजन वर्मा, अनंत भारती, शंकर कुशवाहा तौफीक आलम, सीए राजीव सिन्हा,नंदकिशोर सिंह, संजीव सिंह इत्यादि सहित सैकड़ो कार्यकर्ता इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महफिल की भूमिका निभा रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / नंदकिशोर सिंह

Most Popular

To Top