Maharashtra

कालबादेवी के सुनारों का मसला, राज्य सरकार के हवाले

मुंबई (सं.)। दक्षिण मुंबई के भुलेश्वर कालबादेवी क्षेत्र के निवासियों और सुनारों का मसला अब राज्य सरकार के दरबार में हल होगा। मुंबई मनपा आयुक्त भूषण गगरानी ने गुरुवार को दोनों पक्षों की बैठक मनपा मुख्यालय में बुलाई थी. दोनों पक्षों की राय सुनने के बाद मामला राज्य सरकार के नगर विकास विभाग के हवाले कर दिया गया है।

नगर विकास विभाग के निर्देश पर यह बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में मनपा के संबंधित अधिकारी, रहवासी संगठन और सुवर्णकार संगठन के प्रतिनिधि शामिल थे। भुलेश्वर और कालबादेवी क्षेत्र में सुनारों को अपना व्यवसाय करने के लिए वैकल्पिक स्थान उपलब्ध कराने के संबंध में यह बैठक थी। मनपा आयुक्त गगरानी ने स्थानीय निवासियों के साथ-साथ सुनार संघ के पदाधिकारियों का पक्ष सुना।

भुलेश्वर रहिवासी संघ के प्रतिनिधियों ने आवासीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य और सुरक्षा से संबंधित मुद्दे उठाए। उन्होंने मांग की कि आवासीय क्षेत्रों में चल रहे स्वर्णकार उद्योगों को औद्योगिक क्षेत्रों में स्थानांतरित किया जाए। स्वर्णकार संघ के प्रतिनिधियों ने कारोबार करते समय सुरक्षा और पर्यावरण संबंधी उपायों के बारे में जानकारी दी। बैठक के बाद उपायुक्त डॉ. संगीता हसनाले ने बताया कि दोनों पक्षों की विस्तृत बातें सुनी गई हैं और एक विस्तृत रिपोर्ट महाराष्ट्र सरकार को सौंपी जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / वी कुमार

Most Popular

To Top