हल्द्वानी, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । गौलापार के बागजाला क्षेत्र के लोगों को वन विभाग के नोटिस का मामला प्रदेश के वन मंत्री सुबोध उनियाल तक पहुंच गया है। गुरुवार को क्षेत्र के निवासियों के एक शिष्टमंडल ने देहरादून जाकर वन मंत्री सुबोध उनियाल से मुलाकात की और वन विभाग द्वारा दिए जा रहे नोटिस के संबंध में अवगत कराया।
क्षेत्र के निवासियों ने कहा कि गौलापार का बागजाला क्षेत्र आजादी से पूर्व में बसा हुआ एक गांव है जो कि पर्वतीय समाज बाहुल्य गांव है। इस गांव को यह भूमि वर्ष लीज के तौर पर 1978-79 में 90 वर्षों की अवधि के लिए आवंटित की गई थी, लेकिन अब वन विभाग उन्हें अतिक्रमणकारी बताकर बार-बार नोटिस दे रहा है। इससे इस क्षेत्र के लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। उन्होंने बताया कि वन मंत्री ने तराई पूर्वी वन प्रभाग के डीएफओ से दूरभाष पर वार्ता करते हुए इस संबंध में निर्देशित किया कि उक्त क्षेत्रवासियों को बार-बार नोटिस न दिए जाएं और बागजाला क्षेत्र के लोगों के साथ एक समन्वय बनाकर बैठक करें। साथ ही जो लोग लीज पर रह रहे हैं उनके नवीनीकरण को लेकर आवश्यक प्रक्रिया अपनाई जाए।
तराई पूर्वी वन प्रभाग के डीएफओ हिमांशु बागरी ने बताया कि उन्हें निर्देश प्राप्त हुए हैं कि उक्त क्षेत्र के लोगों के साथ समन्वय स्थापित कर विधि सम्मत नवीनीकरण की प्रक्रिया अमल में लाई जाए, जिस पर कार्यवाही की जाएगी।
वन मंत्री से मिलने वाले शिष्टमंडल में मुख्य रूप से बागजाला निवासी इन्दर पाल आर्या, राजेंद्र प्रसाद आर्य, दीवान राम आर्य, जगदीश आर्य, विजय राज आदि शामिल रहे।
————
(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता