धमतरी, 20 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । धमतरी जिले के कुरुद क्षेत्र में रहने वाली चार साल की एक बच्ची से सौंप दुष्कर्म के बाद इलाज के दौरान लापरवाही बरतने के मुद्दे पर प्राप्त जांच रिपोर्ट को स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों तक प्रेषित कर दिया गया है। अब रायपुर से ही आगे कार्रवाई हो पाएगी। चार साल की बच्ची से दुष्कर्म मामले में इलाज के दौरान कुछ डाक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगा था। इस मामले में जांच के लिए जिला अस्पताल के ही तीन डाक्टरों की टीम बनाई गई थी। जिन्होंने जांच के बाद रिपोर्ट सीएमएचओ को दिया। वहीं सिविल सर्जन डा एके टोंडर ने भी नोटिस का जवाब दे दिया। जिसके बाद संपूर्ण जानकारी की रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग संचनालय रायपुर को भेजी गई है। अब आगे की कार्रवाई रायपुर के अधिकारियों के द्वारा की तय की जाएगी। सीएमएचओ डाॅ. यूएल कौशिक ने बताया कि कलेक्टर को रिपोर्ट की जानकारी दी गई है। इसके अलावा उच्च अधिकारियों तक रिपोर्ट प्रेषित की गई है।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा