Uttar Pradesh

चुनार के चीनी मिट्टी उद्योग को नई उड़ान, टनल फर्नेस स्थापना से बढ़ेगा कारोबार

चुनार के चीनी मिट्टी उद्योग को नई उड़ान, टनल फर्नेस स्थापना से बढ़ेगा कारोबार

मीरजापुर, 5 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । चुनार में प्राचीन चीनी मिट्टी उद्योग को संजीवनी देने के लिए टनल फर्नेस की स्थापना हो रही है, जिससे स्थानीय उद्यमियों में जबरदस्त उत्साह है। जिला खनिज निधि से उपलब्ध कराई गई धनराशि से इस अत्याधुनिक फर्नेस का निर्माण किया जा रहा है, जो स्वरोजगार के नए अवसर पैदा करेगा और दूर-दराज से आने वाली मांग को पूरा करने में मदद करेगा।

टनल फर्नेस के निर्माण कार्य की प्रगति का निरीक्षण बुधवार को संयुक्त आयुक्त उद्योग वीरेंद्र कुमार ने यूपी प्रोजेक्ट कॉरपोरेशन के प्रोजेक्ट मैनेजर एवं स्थानीय उद्यमियों के साथ किया। इस दौरान फर्नेस को सेल्फ-सस्टेनेबल बनाने और चुनार के विश्व प्रसिद्ध कारीगरों को अधिक लाभ दिलाने की रूपरेखा तैयार की गई।

स्थानीय उद्यमियों का मानना है कि इस फर्नेस के स्थापित होने से चुनार का चीनी मिट्टी उद्योग एक बार फिर अपनी खोई हुई पहचान हासिल करेगा। अब तक यहां के व्यापारी खुर्जा से चीनी मिट्टी के बर्तन मंगवाकर विक्रय करते थे, लेकिन टनल फर्नेस बनने के बाद स्थानीय स्तर पर ही उत्पादन संभव होगा, जिससे लागत भी कम होगी और उद्योग को नई दिशा मिलेगी।

फिर से गुलजार होगा चुनार का उद्योग

यह पहल उन कारीगरों के लिए भी वरदान साबित होगी जो कभी इस उद्योग से जुड़े थे, लेकिन समय के साथ इससे दूर होते गए। अब टनल फर्नेस की स्थापना चुनार के चीनी मिट्टी उद्योग को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का काम करेगी।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top