Haryana

हिसार : प्रदेश में मजबूत किया जा रहा आधारभूत ढांचा, जनता को मिलेगी सुविधा : रणबीर गंगवा

जल निकासी के विकास कार्यों का शिलान्यास करते हुए कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा।

कैबिनेट मंत्री ने किया 38.60 लाख के जल निकासी विकास कार्यों का शिलान्यास

हिसार, 10 अप्रैल (Udaipur Kiran) । लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री

रणबीर सिंह गंगवा ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण हिसार द्वारा सेक्टर 1 एवं 4, 3

एवं 5 तथा एमजीए क्षेत्र में वर्षा जल निकासी के 38.60 लाख रुपए के जल निकासी विकास

कार्यों का शिलान्यास किया। कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने कहा कि हरियाणा सरकार राज्य में आधारभूत

ढांचे के विकास को प्राथमिकता दे रही है। यह परियोजना न केवल नागरिकों के जीवन को सुविधाजनक

बनाएगी बल्कि पर्यावरणीय दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण सिद्ध होगी।

कैबिनेट मंत्री ने

कहा कि इस परियोजना के अंतर्गत संबंधित क्षेत्रों में वर्षा जल निकासी की आधुनिक एवं

समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। यह कार्य हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा

किया गया है, जिससे नागरिकों को जल भराव की समस्याओं से राहत मिलेगी एवं शहरी बुनियादी

ढांचे को मजबूती मिलेगी। उन्होेंने कहा कि प्रदेश में आधारभूत ढांचे को लगातार मजबूत

किया जा रहा है, जिससे आने वाले समय में नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।

शिलान्यास समारोह में हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व चेयरमैन सतबीर सिंह

वर्मा, पार्षद मनोहर लाल वर्मा, अशोक मित्तल, पार्षद प्रतिनिधि जयप्रकाश, सुभाष जांगड़ा,

बनवारी लाल, उप मंडल अभियंता अनूप सिंह, कार्यकारी अभियंता भूपेंद्र सिंह, अशोक मित्तल,

संजय सुरा, अजय कुमार, राजू शर्मा, अभिषेक शर्मा, रमेश चंद्र, साधु राम सहित अनेक गणमान्य

नागरिक उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top