Uttrakhand

हर की पौड़ी की बढ़ी सुरक्षा व्यवस्था, केंद्रीय सशस्त्र बल तैनात

घर की पैड़ी पर सशस्त्र बल के जवान
हर की पौड़ी

हरिद्वार, 9 मई (Udaipur Kiran) । आतंक की फैक्ट्री पाकिस्तान से तनाव के बीच बड़े धार्मिक स्थलों की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। हरिद्वार में विश्वप्रसिद्ध तीर्थस्थल हर की पौड़ी पर रोजाना होने वाली गंगा आरती की सुरक्षा चाक चौबंद की गई है। केंद्र की ओर से हरिद्वार में केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की दाे टुकड़ियां भेजी गई हैं। इसके अलावा आतंकवाद विरोधी दस्ते की दाे टीम पहले से तैनात हैं। ऐसे में प्रतिदिन सायंकाल होने वाली गंगा आरती के लिए केंद्रीय अर्धसैनिक बल की एक कंपनी रोजाना मौजूद रहेगी। इसके अतिरिक्त रेलवे – बस स्टेशन, आईआईटी रुड़की और रुड़की कैंट की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हरिद्वार के पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल के अनुसार ढाई सौ से ज्यादा कैमरों से चप्पे चप्पे की निगरानी की जा रही है। उधर हरकीपौड़ी पर अलग से पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। एसएसपी के अनुसार सोशल मीडिया की भी निगरानी की जा रही है

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top