HimachalPradesh

शिकारी खुद ही शिकार हो गया, भेड़ों को मार कर खुद गोशाला में बंद हो गया तेंदुआ

मंडी, 08 नवंबर (Udaipur Kiran) । मंडी जिले के द्रंग विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले वन परिक्षेत्र पनारसा की ग्राम पंचायत जला काशना के जला गांव में बीती रात एक तेंदुआ भेड़ बकरियों के शिकार में गोशाला में घुस गया और उसने दो भेड़ों को अपना शिकार भी बना दिया मगर इससे पहले गोशाला में रखी गई अन्य दो भेड़ों को अपना शिकार बना पाता, गोशाला का दरवाजा बंद हो गया। इसी बीच घर वाले भी शोर सुन कर उठ गए और गोशाला के दरवाजे को पक्की तरह से बाहर से बंद कर दिया व इसकी सूचना वन विभाग को दे दी। यह वाक्या रात को 12 बजे के लगभग घटित हुआ।

सूचना मिलते ही वन विभाग पनारसा की टीम ने रात करीब 2 बजे मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और वाइल्ड लाइफ कुल्लू की टीम को इसकी सूचना दी। वाइल्ड लाइफ कुल्लू की टीम ने आज सुबह मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू की और ट्रेंकुलाइजर की मदद से तेंदुए को बेहोश करके उसका सुरक्षित पकड़ कर उसे जांच के लिए चिकित्सालय भेज दिया है।

वन मंडलाधिकारी मंडी वासु डोगर ने जानकारी देते हुए बताया कि गौशाला में चार भेड़ें थी जिसमें से तेंदुए ने दो को मार दिया है जबकि बाकी दो पूरी तरह से सुरक्षित हैं। नर तेंदुए की उम्र 12 से 15 वर्ष के बीच प्रतीत हो रही है। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही संबंधित खंड अधिकारी उम्मीद सिंह और वन रक्षक सुरभि रात को ही मौके पर पहुंच गए थे।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top