Uttar Pradesh

सम्भल हिंसा के फरार 14 आरोपितों के घरों की होगी कुर्की

संभल हिंसा

– सम्भल पुलिस शहर में 1978, 1986 और 1992 में हुए दंगों की जांच पड़ताल करने में जुटी

मुरादाबाद, 27 फरवरी (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के सम्भल में हुई तीन माह पूर्व हुई हिंसा में शामिल आरोपितों के खिलाफ नखासा थाना पुलिस 14 आरोपितों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई करेगी।

पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने गुरूवार को बताया कि इन सभी 14 आरोपितों के गैर जमानती वारंट न्यायालय से जारी हो चुके हैं। इन आरोपितों की तलाश जारी है, लेकिन यह अभी फरार हैं। वहीं सम्भल पुलिस शहर में 1978, 1986 और 1992 में हुए दंगों की जांच पड़ताल करने में जुटी है। रिपोर्ट को तैयार हाेते ही शासन को भेजा जाएगा।

एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई का कहना है कि 23 जनवरी को न्यायिक जांच आयोग के सामने कुछ लोग पहुंचे थे। उन्होंने 1978, 1986 और 1992 के दंगों से पीड़ित होने की बात कही थी। साथ ही बताया था कि उन्हें इन तीनों दंगों में जान और माल का नुकसान हुआ था, लेकिन न्याय नहीं मिला। पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया कि शासन स्तर से जो भी निर्देश मिलेंगे उसके आधार पर कार्रवाई आगे बढ़ेगी। उसके आधार पर ही उन तीनों दंगों की रिपोर्ट तैयार हो रही है। बताया कि मुकदमों की स्थिति को भी देखा जाएगा।

वहीं इन परिवारों ने जांच कराने के लिए मांग उठाई थी। इसी मांग को मानते हुए रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। एसपी का कहना है कि दंगों में कितने लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई थी और उन मुकदमों में क्या स्थिति है। इन सभी बिंदुओं को देखते हुए रिपोर्ट तैयार की जाएगी। उसके बाद शासन को भेजी जाएगी। रिकॉर्ड मुरादाबाद में होने की वजह से समय लग रहा है।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top