Haryana

रेवाड़ी के धारूहेड़ा में हीरो फैक्टरी में लगी भीषण आग, कई घंटे बाद पाया काबू

फैक्टरी में लगी आग को बुझाते हुए कर्मी।

रेवाड़ी, 29 मार्च (Udaipur Kiran) । दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित धारूहेड़ा में हीरो फैक्टरी में शुक्रवार देर रात अचानक आग लग गई। आग के कारण एक्सटेंशन बिल्डिंग की छत गिर गई। छत का मलबा गिरने से चार-पांच कर्मचारियों को मामूली चोट आई हैं। सूचना के बाद दमकल की सात गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार धारूहेड़ा में हीरो फैक्टरी का प्लांट बना हुआ है। इस प्लांट की स्थापना वर्ष 1985 में हुई थी, इसी संयंत्र में वर्ष 2006 में एक एक्सटेंशन बिल्डिंग बनाई गई थी। इसमें अस्थाई इंटीरियर का काम किया हुआ है। इस एक्सटेंशन बिल्डिंग में शुक्रवार की रात अचानक आग लग गई, उस वक्त वहां पर 10 से 12 कर्मचारी मौजूद थे। आग की वजह से छत का एक हिस्सा नीचे गिर गया, जिसमें कुछ मजदूर दब गए, हालांकि कुछ देर बाद ही अन्य कर्मचारियों ने उन्हें बाहर निकाल लिया। एक कर्मचारी अभी लापता बताया जा रहा है।

सूचना के बाद दमकल की सात गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। रेवाड़ी से तीन, बावल से दो और धारूहेड़ा की दो दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची। इसके बाद आग पर काबू पा लिया गया। सूचना के बाद सेक्टर छह और धारूहेड़ा थाना से पुलिस बल को मौके पर बुलाया गया। आग लगने का कारण अभी पता नहीं लग पाया है। पुलिस की टीम पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top