Uttrakhand

सरोवरनगरी में पूरे दिन बारिश, बर्फबारी की उम्मीद नहीं चढ़ पायी परवान

नैनीताल में बारिश के दौरान गुजरती युवतियां।

नैनीताल, 28 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । मौसम विभाग की प्रदेश में येलो लेवल की चेतावनी के बीच जिला व मंडल मुख्यालय सरोवरनगरी नैनीताल सहित आसपास के समस्त क्षेत्रों में शुक्रवार को पूरे दिन धीमी गति से रुक-रुककर कई दौर की बारिश होती रही, अलबत्ता बर्फबारी की उम्मीद परवान नहीं चढ़ी। नैनीताल सहित आसपास के समस्त पर्वतीय क्षेत्रों में भी बीती रात्रि से ही धीमी गति से लगातार बारिश शुरू हो गयी थी। लगातार बारिश से आम जनजीवन प्रभावित हुआ और लोग अलाव या हीटरों का सहारा लेने को मजबूर हुए। किंतु बारिश मानव स्वास्थ्य के साथ कृषि, बागवानी एवं पर्यावरण के लिये लाभप्रद माना जा रहा है। नगर में मौजूद सैलानी इस दौरान बारिश का आनंद लेते भी दिखाई दिये। मौसम विभाग के अनुसार नैनीताल में बीते 24 घंटों में तापमान अधिकतम 13 एवं न्यूनतम 7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। मौसम विभाग आगे शनिवार को भी बारिश की संभावना जता रहा है। अलबत्ता इसके बाद मौसम खुलने और लगातार तापमान में वृद्धि के साथ तापमान के 20-22 डिग्री तक बढ़ने की संभावना जतायी गयी है।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top