
मीरजापुर, 10 मार्च (Udaipur Kiran) । महाकुंभ 2025 के पावन अवसर पर संगम नोज का पवित्र गंगाजल मीरजापुर पहुंच चुका है। फायर ब्रिगेड की गाड़ी से लाए गए इस गंगाजल को उन श्रद्धालुओं तक पहुंचाया जा रहा है जो महाकुंभ में स्नान के लिए नहीं जा सके।
गंगाजल वितरण का कार्यक्रम सोमवार को पुलिस लाइन में आयोजित किया गया, जहां सामाजिक संगठनों, व्यापार मंडल और पुलिसकर्मियों को यह गंगाजल प्रदान किया गया। श्रद्धालुओं ने इसे आस्था और पुण्य का प्रतीक मानते हुए ग्रहण किया।
आईजी आरपी सिंह और पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के नेतृत्व में गंगाजल का वितरण किया गया। सामाजिक संगठनों और व्यापार मंडल के सदस्यों ने संकल्प लिया कि वे इस गंगाजल को उन लोगों तक पहुंचाएंगे जो संगम स्नान करने से वंचित रह गए।
जिले के किसी भी व्यक्ति को यदि महाकुंभ का पवित्र गंगाजल चाहिए तो वह पुलिस लाइन से इसे प्राप्त कर सकता है। इस पहल से श्रद्धालुओं में उत्साह देखा जा रहा है और वे इसे अपनी धार्मिक आस्था से जोड़कर देख रहे हैं।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
