Jharkhand

बासुकीनाथधाम में धूमधाम से मनाया गया महाशिवरात्रि का पावन पर्व

बासुकीनाथ मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

दुमका, 26 फ़रवरी (Udaipur Kiran) ।महाशिवरात्रि महोत्सव के अवसर पर बुधवार को अहले सुबह मंदिर का पट खुलते ही बासुकीनाथ धाम में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। शिव भक्त श्रद्धालु कतारबद्ध होकर जलार्पण के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। संपूर्ण मंदिर परिसर खचाखच श्रद्धालुओं से अटा पड़ा था। बोल बम और हर हर महादेव के नारे की गूंज सर्वत्र सुनाई दे रही थी।

भक्तों के मुख से निकले जयकारे से श्रद्धालुओं की उत्साह देखते ही बनती थी। दिनभर भक्ति की सरिता में आस्था की डुबकी लगाने का सिलसिला चलता रहा। इस दौरान मंदिर परिसर में श्रद्धालु अपने अभीष्ट इच्छा की पूर्ति के लिए पंडा पुरोहितों संग धार्मिक अनुष्ठान करते देखे गये। दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए मंदिर कार्यालय के समीप शीघ्र दर्शनम कूपन श्रद्धालुओं को बेचे जा रहे थे।

वहीं महाशिवरात्रि महोत्सव को भव्य एवं दिव्य बनाने के लिए आकर्षक तरीके से मंदिर को दुल्हन की भांति सजाया गया था। रंग बिरंगी रोशनियों से पूरा मंदिर परिसर नहाया हुआ था। देवनगरी की पवित्रता बनाए रखने के लिए स्वच्छता पर विशेष नजर रखी गई थी।

मंदिर में श्रद्धालुओं को सुगमतापूर्वक जलार्पण कराने के लिए भारी संख्या में पुरुष और महिला पुलिसकर्मी ड्यूटी पर तैनात नजर आए। चोर उचक्कों और असामाजिक तत्वों पर सीसीटीवी कैमरा की मदद से नजर रखी जा रही थी। इस दौरान किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए डॉक्टर और एंबुलेंस के साथ फायर ब्रिगेड को मुस्तैद रखा गया था। तीर्थ नगरी की विधि व्यवस्था बहाल रखने के लिए जगह-जगह पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी की तैनाती की गई थी। शाम को गाजे बाजे के बीच शिव बारात की आकर्षक झांकी निकाली गई। इसमें अन्य राज्यों से आए श्रद्धालुओं के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल थे। इस प्रकार डीसी ए दोड्डे के नेतृत्व में जिला प्रशासन महाशिवरात्रि महोत्सव को सफल बनाने की कवायद में जुटी रही।

—————

(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार

Most Popular

To Top