
भागलपुर 26 मार्च (Udaipur Kiran) । टीएनबी विधि महाविद्यालय भागलपुर के सभागार में बुधवार को बिहार दिवस के समापन समारोह का आयोजन संस्कृति परिषद द्वारा किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि बाल श्रमिक आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर चक्रपाणि हिमांशु थे। इस अवसर पर निबंध, कविता एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में निबंध में स्मृति सिंह, पेंटिंग में अभिलाष कुमार और कविता में अभिजीत कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों के बीच पदक एवं प्रमाण पत्र वितरण किया गया।
अवसर पर बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि समृद्ध इतिहास और संस्कृति का जश्न मनाया जाता है। राज्य की जीवंत विरासत और राष्ट्र के लिए इसके योगदान को प्रदर्शित करते हैं। बिहार दिवस का इतिहास स्वतंत्रता के लिए भारत के संघर्ष के साथ जुड़ा हुआ है। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने वाले बिहार के प्रमुख नेताओं में जननायक कर्पूरी ठाकुर, जगदेव प्रसाद सिंह, जयप्रकाश नारायण, डॉ राजेंद्र प्रसाद, श्रीकृष्ण सिंह, वीर कुवर सिंह, मौलाना मजरुल हक, मोहम्मद इमाम आदि शामिल हैं।
बिहार ने चंपारण और भारत छोड़ो आंदोलन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सरकार ने राज्य में निवेश को आकर्षित करने और व्यापार को आसानी से बढ़ावा देने का नीति बनाया। राज्य के युवाओं को परिवर्तन के एजेंट और आने वाले वर्षों में राज्य की प्रगति को चलाने के लिए सशक्त बनाने पर ध्यान केंद्रित किया। इस प्रतियोगिता प्रमाण पत्र एवं पदक के वितरण में टीएनबी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर संजीव कुमार सिन्हा, प्रो धीरज कुमार, डॉ रमाशंकर, डॉक्टर सुनीता कुमारी, डॉ बबीता कुमारी, डॉक्टर प्रशांत कुमार, डॉक्टर सुजाता कुमारी, डॉक्टर चंद्रशेखर आजाद, प्रोफेसर बिन्नी एवं प्रोफेसर धर्मेंद्र कुमार एवं छात्र, छात्राएं उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
