जम्मू, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । शहर के इतिहास में पहली बार विभिन्न क्षेत्रों के पचास से अधिक प्रतिष्ठित व्यक्तियों को भव्य डोगरा लिगेसी एक्सीलेंस अवार्ड-2024 समारोह में सम्मानित किया जाएगा। यह कार्यक्रम 22 दिसंबर को जम्मू के प्रतिष्ठित अभिनव थिएटर में आयोजित किया जाएगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए नानाजी देशमुख लाइब्रेरी एंड डॉक्यूमेंटेशन डिपार्टमेंट के प्रभारी प्रो. (डॉ.) कुलभूषण मोहत्रा ने पीके फिल्म्स के निदेशक पवन शर्मा और कार्यक्रम समन्वयक संजीव वैद के साथ कार्यक्रम के बारे में जानकारी साझा की।
प्रो. मोहत्रा ने विस्तार से बताया कि परमेश्वरी केयर एंड क्योर चैरिटेबल ट्रस्ट और पीकेएस फिल्म्स द्वारा जम्मू और कश्मीर कला, संस्कृति और भाषा अकादमी के सहयोग से आयोजित पुरस्कारों का उद्देश्य उन व्यक्तियों को सम्मानित करना है जिन्होंने डोगरा संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इनमें से कई व्यक्तियों ने अपना जीवन डोगरा के लिए समर्पित कर दिया है लेकिन वे सुर्खियों से दूर रहे हैं। उन्होंने कहा हमने उनके योगदान को पहचानने और मान्यता देने के लिए विशेष प्रयास किया है। शाम को जम्मू के विभिन्न जिलों के डोगरा कलाकारों द्वारा जीवंत सांस्कृतिक प्रदर्शन भी प्रस्तुत किए जाएंगे जो क्षेत्र की समृद्ध कलात्मक विरासत को प्रदर्शित करेंगे। समारोह को पूरा करने के लिए समारोह के बाद उपस्थित लोगों को प्रामाणिक डोगरा व्यंजन परोसे जाएंगे। जम्मू-कश्मीर भाजपा के अध्यक्ष सत शर्मा समारोह की अध्यक्षता करेंगे जबकि केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने मुख्य अतिथि बनने के लिए सहमति व्यक्त की है।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा