Bihar

कैंप जेल में अपनी मांगों को लेकर धरना पर बैठे कैदी की तबीयत बिगड़ी

कैदी की पत्नी

भागलपुर, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । हत्या के आरोप में भागलपुर जेल में सजा काट रहे कैदी की हालत बिगड़ने के बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उल्लेखनीय हो कि मुंगेर जिला के सदर बाजार के रहने वाला शंकर पंडित पिछले 2014 से हत्या के मामले में जेल में बंद हैं। उसके बाद कोर्ट ने शंकर पंडित को दोषी करार करते हुए 2019 मे उम्र कैद की सजा सुनाई। इसके बाद से शंकर पंडित भागलपुर के केंद्रीय कारा में बंद है। शंकर पंडित अपने आप को निर्दोष साबित करने के लिए 3 जुलाई से केंद्रीय कारा में अनशन पर बैठ गए। शंकर पंडित की तबीयत बिगड़ने के बाद जेल प्रशासन ने उसे इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां शंकर पंडित का इलाज चल रहा है।

इस पूरे मामले को लेकर भागलपुर पहुंची शंकर पंडित की पत्नी कंचन कुमारी ने शनिवार को कहा कि मेरे पति का गोतिया से जमीनी विवाद चल रहा था। इस विवाद में परिवार के एक सदस्य का हत्या हो गई। जिसमें हमारे पति को फंसा दिया है। हमारा पति निर्दोष हैं, हमें न्याय चाहिए।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर / गोविंद चौधरी

Most Popular

To Top