Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ के बलाैदाबाजर में 40 स्कूली बच्चों की तबीयत बिगड़ी, दाे गंभीर, मौके पर पहुंचे कलेक्टर

बीमार बच्चे एवं  ग्रामीण संयंत्र के बाहर इकट्ठा होकर प्रदर्शन करते

रायपुर बलाैदाबाजार 22 जनवरी (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के खपराडीह शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल में आज दाेपहर पढ़ाई कर रहे 40 बच्चों के तबीयत बिगड़ने का मामला सामने आया है। पढ़ाई कर रहे बच्चों को अचानक चक्कर, उल्टी आने के बाद बेहोश हाेने शुरु हाे गए। एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं होने पर निजी वाहनों से 30 से 35 बच्चाें काे सुहेला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया।

घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर दीपक सोनी सुहेला ग्राम पंचायत के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बच्चों की स्थिति जानने के लिए पहुंचे। कलेक्टर ने बीमार बच्चों से मुलाकात कर उनका हालचाल पूछा। कलेक्टर दीपक सोनी ने इस घटना के लिए गैस लीकेज की संभावना जताई है।

वहीं बच्चों के बेहोश की घटना की जांच के लिए रायपुर से पर्यावरण विशेषज्ञ की टीम और हाइजीन लैब की टीम बलौदाबाजार आ रही है। टीम घटना के कारण की जांच करेगी। बलौदाबाजार सीएमएचओ राजेश अवस्थी ने बताया कि ज्यादातर बच्चों को सांस लेने में दिक्कत आ रही हैं। इसके अलावा उल्टी, दस्त भी हो रही हैं। दो बच्चे गंभीर हैं, जिनका जिला अस्पताल में इलाज जारी है।

इधर इस घटना के बाद स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया है कि स्कूल के पास स्थित दो बड़े सीमेंट संयंत्रों से प्रदूषण फैल रहा है, जो बच्चों की सेहत पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रहे हैं। इस घटना के बाद सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण संयंत्र के बाहर इकट्ठा होकर प्रदर्शन कर रहे हैं। स्थिति को नियंत्रण करने के लिए पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है।

(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल

Most Popular

To Top