भागलपुर, 23 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले में सन्हौला थाना क्षेत्र के असरफनगर नदियामा गांव के कब्रगाह स्थित क़ब्र से शव के चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। कब्रगाह में दफ़नाए गए शव का कहीं पूरा शरीर से गायब है तो कहीं सिर्फ सर गायब है।
चोरी हुए नर कंकाल में ज्यादातर की मौत वज्रपात की वजह से होना बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि उस इलाके में बीते पांच वर्षों से दफ़नाए शव की कब्र से चोरी हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की घटना के बाद स्थानीय थाने में लिखित शिकायत की जाती रही है। परन्तु आज तक इस अमानवीय कुकृत्य के पीछे छुपे अपराधियों और हड्डी के तस्करों को नहीं पकड़ा जा सका है।
ग्रामीणों ने बताया कि सन्हौला प्रखंड के पंचायत फाजिलपुर सकरामा का असरफनगर नदियामा का यह वर्षों पुराना कब्रिस्तान है। तीन से चार गांव के अल्पसंख्यक समुदाय के लोग यहां शवों को दफनाने आते हैं। दो दिन पूर्व जिस महिला के कब्र की खुदाई के बाद उसका सर को काटकर अज्ञात लोगों ने ले भागा वह मो बदरूजम्मा की अम्मी का कब्र है। साढ़े पांच माह पूर्व बदरू ने अपनी अम्मी को दफनाया था। पिछले पांच वर्षों के दौरान कब्र खोदकर मो मुख्तार की सास, मोहिद की पत्नी, मो मोहिद, आशिक अली की पत्नी के सर गायब हुए हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर