नवादा, 14 जनवरी (Udaipur Kiran) । नवादा जिले के मेसकौर प्रखंड के सहवाजपुर सराय पंचायत के मुखिया के विरूद्ध पंचायत रोजगार सेवक ने बेरहमी से पिटाई किए जाने को लेकर मंगलवार को थाने में आवेदन देकर न्याय की मांग की है। इस संदर्भ में रोजगार सेवक प्रवीण कुमार ने बताया कि मैं इन्दिरा आवास एवं मनरेगा के कार्य से पंचायत के गान्धी नगर गया हुआ था, जहाँ मुझे कुछ योजनाओं का सर्वे करना था। मेरे पहुँचने के पूर्व से हीं मुखिया राकेश कुमार अपने कुछ सहयोगियों के साथ वहाँ उपस्थित थे। मैंने अपना कार्य करना प्रारम्भ किया तो मुखिया द्वारा मुझे रोक दिया गया।
मुखिया ने कहा कि तुम्हे अपने मन से कुछ नहीं करना है। मैं जो कहूँगा वही करना है। इसी बीच दोनो में तूं-तूं मैं-मैं होने लगा। दिए आवेदन मे रोजगार सेवक ने कहा कि मुखिया ने अपने सहयोगियों के साथ कमरे में बन्द कर मुझे बेरहमी से पिटाई किया। मेरे गले में रहे मोफलर से मेरे गले को घोट कर मुझे जान से मारने का प्रयास किया। इस दौरान उन्होंने अपने शरीर में पहनें कपड़े को उतार दिया। जहाँ पूरे शरीर में लाठी डंडे से पिटाई का निशान मौजूद था। रोजगार सेवक प्रवीण कुमार ने प्रसाशन से न्याय की गुहार लगायी है।
—————
(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन