Uttrakhand

उत्तराखंड में नहीं थम रहा बारिश का कहर, बद्रीनाथ मार्ग सहित अल्मोड़ा व चंपावत में कई सड़कें बाधित

अवरुद्ध सड़क

देहरादून, 27 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड में रुक-रुक कर हो रही बारिश के चलते कई जगहों पर लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के चलते बद्रीनाथ मार्ग के अलावा अल्मोड़ा और चंपावत में कई मार्ग बाधित हैं, जिन्हें खोलने का प्रयास किया जा रहा है।

प्रदेश के आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि बारिश के चलते बुधवार शाम तक 54 सड़कें बंद थीं, जिन्हें आवागमन के लिए सुचारु करने का प्रयास जारी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विभिन्न स्थानों में बारिश हो रही है, लेकिन बारिश रुक-रुक कर और हल्की हो रही है। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रबंधन विभाग की समीक्षा बैठक की थी और अधिकारियों को बंद सड़कों को खोलने के निर्देश दिए थे। प्रदेश के आपदा प्रबंधन सचिव ने बताया कि 14 सितंबर को आपदा प्रबंधन की जो समीक्षा हुई थी उसमें 480 मार्ग अवरुद्ध थे। अब तक 430 मार्गों को पूरी तरह से आवागमन के लिए खोल दिया गया है।

(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण

Most Popular

To Top