–फ्रिज में उतरे करंट की चपेट में आने से हुआ हादसा
हमीरपुर, 20 अप्रैल (Udaipur Kiran) । रविवार को पड़ोसी जनपद महोबा के थाना कबरई निवासी एक युवक रविवार की दोपहर में मोबाइल फोन को चार्जिंग में लगाते समय नजदीक रखें फ्रिज के करंट की चपेट में आ गया। युवक को मौदहा सीएचसी पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। वहीं युवक की मौत से उसके चचेरे भाई की शादी में मातम छा गया है।
थाना कबरई के गांव ग्योड़ी निवासी अंशुल (18) पुत्र रामकुमार सिंह रविवार की दोपहर में मोबाइल फोन चार्जिंग में लगा रहा था। तभी उसका हाथ बगल में रखे फ्रिज के पिछले हिस्से में छू गया और वह करंट की चपेट में आकर अचेत हो जमीन पर गिर गया। यह देख परिजनों में हड़कम्प मच गया। अंशुल के चाचा सुशील व मौसेरे भाई ऋतिक ने उसे आनन-फानन में कस्बे की सीएचसी पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक दो भाई एक बहन थे। मृतक अंशुल के चचेरे भाई संदीप की 20 अप्रैल को होने वाली शादी में इस घटना से मातम छा गया है। परिजनों में कोहराम मचा है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा
