West Bengal

फ्लैट में मिला पुलिसकर्मी की पत्नी का लटकता हुआ शव, दो बच्चे भी मिले अचेत

फ्लैट में मिला पुलिसकर्मी की पत्नी का लटकता हुआ शव, दो बच्चे भी मिले अचेत

हावड़ा, 28 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हावड़ा के शिवपुर के व्याताईतला इलाके में स्थिति एक बहुमंजिली इमारत के एक फ्लैट में शुक्रवार रात एक पुलिस अधिकारी की पत्नी का फंदे से लटकता हुआ शव बरामद किया गया। वहीं पुलिस अधिकारी के दो नाबालिग बेटे पास के कमरे में बिस्तर पर अचेत पाए गए। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मृतक का नाम रूबी झां (27) था। उनके 11 साल के बड़े बेटे चिराग की भी मौत हो गई जबकि उनके चार साल के बच्चे का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

पुलिस और स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, मृतका के पति प्रदीप झां पुलिस अधिकारी हैं। वह हावड़ा सिटी पुलिस में कार्यरत हैं। शुक्रवार शाम जब वह घर पहुंचे तो घर का दरवाजा अंदर से बंद मिला। काफी देर तक आवाज देने के बाद भी किसी ने दरवाजा नहीं खोला तो इमारत के अन्य निवासी इकट्ठा हो गए। अनहोनी को भांपते हुए थाने में सूचना दी गयी। पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो रूबी को एक कमरे में पंखे से लटका हुआ पाया। बगल वाले कमरे में दो लड़के बिस्तर पर अचेत लेटे हुए थे। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया।

शुरुआती जांच के मुताबिक महिला ने अपने दो बच्चों को मारने की कोशिश की और खुद आत्महत्या कर ली। हालांकि पुलिस इस घटना के कारणों की जांच कर रही है। पुलिस ने असामान्य मौत का मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।

हावड़ा सिटी पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रूबी के बड़े बेटे की मौत हो गयी है। छोटे लड़के का इलाज चल रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top