Jammu & Kashmir

मशरूम उत्पादकों के शैक्षणिक दौरे को दिखाई हरी झंडी

मशरूम उत्पादकों के शैक्षणिक दौरे को दिखाई हरी झंडी

जम्मू, 19 मार्च (Udaipur Kiran) । विधायक चनैनी बलवंत सिंह मनकोटिया ने होलिस्टिक एग्रीकल्चर डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत मशरूम उत्पादकों के एक दिवसीय प्रशिक्षण एवं शैक्षणिक दौरे को हरी झंडी दिखाकर स्कॉस्ट जम्मू के लिए रवाना किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जिले के मशरूम उत्पादकों को उन्नत कृषि तकनीकों से परिचित कराना और उनकी उद्यमशीलता क्षमता को बढ़ावा देना है।

इस अवसर पर विधायक मनकोटिया ने कहा कि कृषि क्षेत्र में नवाचार और आधुनिक तकनीकों को अपनाने से किसानों की आय में वृद्धि संभव है। उन्होंने कहा कि मशरूम उत्पादन एक तेजी से उभरता हुआ कृषि व्यवसाय है, जिसमें कम निवेश में अधिक लाभ की संभावना है।

विधायक ने सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि किसानों को आत्मनिर्भर बनाने और आधुनिक कृषि तकनीकों से जोड़ने के लिए ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम अत्यधिक लाभकारी सिद्ध होंगे। उन्होंने मशरूम उत्पादकों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे नए तरीकों को अपनाकर अपनी उत्पादन क्षमता को बढ़ाएं और आर्थिक रूप से सशक्त बनें।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top