
धमतरी, 11 अप्रैल (Udaipur Kiran) ।शासकीयकरण की मांग पूरी होते न देख हड़ताली सचिवों ने आंदोलन तेज कर दिया है। सचिवों ने क्रमिक भूख हड़ताल शुरू कर दी है। 11 अप्रैल को क्रमिक भूख हड़ताल में बुध्दूराम सोनकर, बेनीराम पाल, असलम खान, दीपक कुमार ध्रुव, चुन्नूराम ध्रुव, दशवंत ध्रुव, डिगेश्वरी निषाद, धनेश्वरी ध्रुव बैठे।
गांधी मैदान मंच से सचिवाें ने जमकर नारेबाजी की। सचिवों की बेमुद्दत हड़ताल से पंचायतो में कामकाज ठप्प पड़ गया है। इससे ग्रामीणों को बेहद परेशानी होने लगी है। छत्तीसगढ़ पंचायत सचिव संघ के आह्वान पर जिले के सचिवों ने भी मोर्चा खोल दिया है। 17 मार्च से गांधी मैदान में बेमुद्दत हड़ताल में हैं। इससे ग्राम पंचायतों में कामकाज पूरी तरह से ठप पड़ गया है। इसका खामियाजा ग्रामीणों को कई तरह की परेशानी उठाकर भुगतना पड़ रहा है। ऐसे में उन्हें हड़ताल खत्म होने का बेसब्री से इंतजार है। और तो और वर्तमान में सुशासन तिहार के तहत पंचायतों में आवेदन लिया गया।
पंचायत सचिव संघ जिलाध्यक्ष भूपेश कुमार सिन्हा ने बताया कि शासकीयकरण की मांग को लेकर प्रतिनिधि मंडल ने पंचायत मंत्री से मुलाकात की थी, लेकिन सहमति नहीं बनने से वार्ता विफल रही। इससे वे अपनी हक की खातिर अभी भी आंदोलन में हैं। आंदोलन को तेज करते हुए क्रमिक भूख हड़ताल जारी रहेगी।इस अवसर पर सचिव रेखराम साहू, राम सिन्हा, होरीलाल साहू, दधिचि अग्रवाल, कोमल नेताम, अभिषेक तिवारी, बेनीराम पाल, पूर्णिमा साहू, हेमलता, खेमिन, गीतांजलि, श्वेता साहू, प्रीति नायक, श्यामलाल विश्वकर्मा, संतराम ध्रुव, अरुण साहू, दुर्जन नेताम, प्रमोद महिलांगे, चुन्नीलाल साहू, सुभाष साहू, हेमलाल यादव सहित अन्य सचिव मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
