West Bengal

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने बजट सत्र में पारित तीन विधेयकों को दी मंजूरी

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस

कोलकाता, 27 मार्च (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने राज्य विधानसभा में हाल ही में संपन्न बजट सत्र के दौरान पारित तीन विधेयकों को मंजूरी दे दी है। एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

राज्यपाल ने ‘पश्चिम बंगाल वित्तीय उत्तरदायित्व एवं बजट प्रबंधन (संशोधन) विधेयक, 2025’, ‘पश्चिम बंगाल विनियोग (संख्या-1) विधेयक, 2025’, और ‘पश्चिम बंगाल विनियोग (संख्या-2) विधेयक, 2025’ को स्वीकृति दी।

राजभवन की ओर से जारी बयान में कहा गया कि राज्यपाल ने पहले ही बजट सत्र के दौरान इन विधेयकों को पश्चिम बंगाल विधानसभा में पेश करने की सिफारिश की थी। विधानसभा में विधेयकों को प्रस्तुत किया गया और पारित कर दिया गया।

बयान में यह भी कहा गया कि राज्य सरकार ने राजभवन द्वारा विभागीय प्रस्तुतियां और तकनीकी रिपोर्ट मांगे जाने पर तुरंत प्रतिक्रिया दी। सचिवालय मैनुअल, 2019 के प्रावधानों के अनुसार आवश्यक दस्तावेज और रिपोर्ट प्रस्तुत किए गए। इन रिपोर्टों की समीक्षा के बाद राज्यपाल ने विधेयकों को मंजूरी दी।

राज्यपाल की स्वीकृति को कोलकाता राजपत्र (गजट) के एक विशेष अंक में प्रकाशित किया जाएगा, ताकि इसे वित्तीय वर्ष 2024-2025 की समाप्ति से पहले लागू किया जा सके।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top