जोधपुर, 04 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । शैक्षिक संचार संकाय (सीईसी) की ओर से 16वें प्रकृति अंतर्राष्ट्रीय वृत्तचित्र फिल्म महोत्सव का पुरस्कार-सह-स्क्रीनिंग जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर के ईएमएमआरसी की मेजबानी में आज से 6 दिसम्बर तक जयनरायण व्यास स्मृति भवन टाउन हॉल में आयोजित किया जा रहा है। महोत्सव का उद्घाटन प्रदेश के राज्यपाल हरिभाउ बागड़े ने प्रात: 11 बजे किया।
फि़ल्म फेस्टिवल में छात्रों और आमजन को जागरूक करने के लिए 13 फिल्मों का प्रदर्शन किया जा रहा है। इन फिल्मों का पूर्वावलोकन और चयन प्रतिष्ठित जूरी की एक टीम द्वारा कड़ी प्रक्रिया के बाद किया गया। प्रकृति इंटरनेशनल डॉक्यूमेंट्री फिल्म फेस्टिवल के विजेता वृत्तचित्रों को स्क्रीनिंग सर्टिफिकेट और ट्रॉफी के अलावा 50 हजार रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाता है।
सीईसी फिल्म निर्माताओं/फिल्म प्रेमियों को प्रोत्साहित करने और युवाओं को पर्यावरण, विकास, मानवाधिकार और स्वच्छ भारत (स्वच्छ भारत अभियान) जैसे मुद्दों के बारे में जागरूक करने के लिए प्रतिवर्ष प्रकृति अंतर्राष्ट्रीय वृत्तचित्र फिल्म महोत्सव का आयोजन करता है।
पहला प्रकृति महोत्सव 1997 में आयोजित किया गया था। तब से, इसे एक वार्षिक कार्यक्रम के रूप में योजनाबद्ध किया गया है जो फिल्म निर्माताओं, छात्रों, शिक्षाविदों, प्रशासकों, विकास कार्यकर्ताओं और मीडिया को एक साथ आने और वृत्तचित्र फिल्म निर्माण की कलात्मक शैली की सराहना करने के लिए एकत्रित करता है। जागरूकता, प्रशंसा और कार्रवाई को बढ़ावा देते हुए, प्रकृति महोत्सव समानता, नैतिकता, पारिस्थितिकी और स्वच्छता के शैक्षिक पहलुओं पर काम करने वाले लोगों के व्यापक गठबंधन की दिशा में एक कदम है।
इस साल देश विदेश से 68 प्रविष्ठियां प्राप्त हुई :
सीईसी के ज्वाइंट डायरेक्टर और प्रकृति फिल्म फेस्टिवल के कोर्डिनेटर डॉ सुनील मेहरू ने कहा कि, इस वर्ष प्रकृति इंटरनेशनल डॉक्यूमेंट्री फिल्म फेस्टिवल के लिए कुल 68 प्रविष्टियाँ प्राप्त हुईं। इनमें म्यांमार, फिलीपींस और बांग्लादेश जैसे दक्षिण पूर्व एशियाई देशों से आई प्रविष्टियां शामिल रही। सीईसी सक्रिय रूप से विभिन्न सामाजिक विषयों पर आईसीटी-आधारित पर्यावरण निर्माण को बढ़ावा देने के लिए प्रकृति अंतर्राष्ट्रीय वृत्तचित्र फिल्म महोत्सव का आयोजन करता है ताकि अपने शिक्षार्थियों को सीखने में समरूपता खोजने और रुचि के कई विषयों/विषयों की समझ विकसित करके समग्र रूप से विकसित करने में मदद मिल सके।
इन वृतचित्रों का किया गया चयन :
डॉ मेहरू ने बताया कि 16वें प्रकृति डॉक्यूमेंट्री फिल्म फेस्टिवल में डवलपमेंट कैटेगरी में बानी प्रकाश दास की ‘अधिकार के लिए लड़ो’, एनवॉयरमेंट कैटेगरी में पी. रघुपति की ‘रीचिंग द अनरीच्ड’, स्वच्छ भारत कैटेगरी में साजिद नादुथोडी की ‘रेज्ड ऑफ रिदम्स और हयूमन राइटस कैटेगरी में प्रकाश काटरे की ‘ग्रीन मैन’ को बेस्ट अवॉर्डेड डॉक्यूमेंट्रीे के लिए चयनित किया गया है। इसके अतिरिक्त ज्यूरी ने 9 डॉक्यूमेंट्री को स्क्रीनिंग के लिए चुना है।
राज्यपाल का जोधपुर पहुंचने पर गार्ड ऑफ ऑनर:
प्रदेश के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े का आज जोधपुर पहुंचने पर प्रशासनिक अधिकारियों ने अभिनंदन किए जाने के साथ उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभासिंह, जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल, डीसीपी पूर्व आलोक श्रीवास्वत सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / सतीश