Haryana

सरकार का इंजन तो ईमानदार है, लेकिन डिब्बे ही गद्दार हैं:गोकुल सेतिया

मीडिया से बातचीत करते विधायक गोकुल सेतिया

सिरसा, 28 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । सिरसा के विधायक गोकुल सेतिया ने कहा कि मेरा पिछले तीन माह का रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने है। सरकार के इंजन में कोई खराबी नहीं है, लेकिन जो डिब्बे हैं, वो गद्दार हैं। ये डिब्बे सरकार की आड़ लेकर जनता के खून पसीने की कमाई को दीमक की तरह चट कर रहे हैं। जनता विकास के लिए त्राहि-त्राहि कर रही है, लेकिन कुछ लोग, जिन्होंने शहर को अपनी संपत्ति मान लिया है, वो कागजों में विकास दिखाकर वाह-वाही लूटने का काम कर रहे हैं।

विधायक गोकुल सेतिया शक्रवार को अपने आवास पर मीडिया से बातचीत कर रहे थे। विधायक सेतिया ने कहा कि शहर को पेरिस बनाने का दावा कर दोनों हाथों से लूटने वाले लोग जनता के बीच फिर से आकर विकास की दुहाई दे रहे हैं, लेकिन सिरसा की जागरूक जनता उनकी शातिर चालों को समझ चुकी है और उनकी बातों में इस बार नहीं आएगी। विधायक ने कहा कि पिछले सात सालों से इन्हीं लोगों के हाथों में सिरसा की सरकार की चाबी थी, लेकिन इन लोगों ने विकास की बजाय शहर को विनाश के कगार पर ला कर खड़ा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। जो सिरसा जिला कभी विकास के लिए चर्चित था, आज वही जिला भ्रष्टाचार के लिए पूरे देश में चर्चित हो रहा है। धरातल पर काम करने की बजाय इन लोगों ने कागजों में काम दिखाकर जनता को लूटने का काम किया। विधायक ने कहा कि काठ की हांडी एक बार ही चढ़ती है, बार-बार नहीं।

पत्रकारों द्वारा स्टार प्रचारकों के चुनाव में न आने के सवाल पर विधायक ने कहा कि प्रदेशभर में चुनाव है और सभी ने अपने-अपने जिलों में ड्यूटियां संभाल रखी है। सिरसा की जनता के लिए न मैं नया हूं और न ही जनता मेरे लिए।

चुनाव स्टार प्रचारकों से नहीं, बल्कि जनता के भरोसे पर खरा उतरने से जीते जाते हैं। जनता सब देख रही है। उन्होंने कहा कि कहा इन लोगों ने काम ही किया होता तो आज निकाय चुनावों में मुख्यमंत्री को प्रचार के लिए नहीं आना पड़ता। मुख्यमंत्री की तारीफ को लेकर पूछे गए सवाल पर विधायक ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अपने वादे के मुताबिक जनता के भरोसे पर खरा उतरे हैं और लोगों के मन में एक अलग मुकाम बनाया है। सेतिया ने कहा कि यह सिरसा की जनता ने तय करना है कि उन्हें लोगों के बीच में रहने वाले नुमाइंदे चाहिए या फिर चुनाव जीतने के बाद गोआ भागने वाले। सेतिया ने कहा कि सिरसा में भ्रष्टाचार की जड़ें जमा चुके इन लोगों को अब जनता अपने वोट की चोट से खुद सबक सिखाने का काम करेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / Dinesh Kumar

Most Popular

To Top