Chhattisgarh

चुनावी वादा निभाए सरकार, किसानों को दें धान की व‍िक्रय की एकमुश्‍त राशि‍

धान खरीदी केंद्र में धान का विक्रय करते हुए किसान।

धमतरी, 20 नवंबर (Udaipur Kiran) । धमतरी जिले के के किसान राज्य शासन से धान की राशि 3100 रुपये एकमुश्त देने की मांग कर रहे हैं। चुनाव के समय भाजपा द्वारा अपने घोषणा पत्र में किसानों को प्रति क्विंटल 3100 रुपये एकमुश्त देने का वादा किया था, मगर अब किसानों को सोसाइटी में 2300 व 2320 रुपये के हिसाब से धान की पैसा दिया जा रहा है। किसानों का कहना है कि यह अनुचित है।

किश्त-किश्त में राशि देने से किसानों में आक्रोश दिख रहा है। ग्राम आमाचानी निवासी चम्मन साहू ने कहा कि किसानों को हर राजनीतिक पार्टी धोखा देने में लगे हुए हैं। राज्य सरकार किसानों की परेशानी एवं समस्या को देखते हुए 3100 रुपये एकमुश्त देने का वादा किया था, जिससे किसान अपना लिया हुआ कर्ज जल्द छूटा सके। प्रेमचंद साहू ने कहा कि राज्य सरकार को घोषणा के अनुसार किसानों को एक साथ 3100 रुपये देना चाहिए लेकिन एक साथ पूरा राशि नहीं देकर किसानों से वादाखिलाफी की जा रही है। भैसमुंडी के किसान हीरा साहू ने कहा कि राज्य सरकार ने किसानों को वादा किया था उसे निभाना चाहिए। किसानों के खाता में एकमुश्त 3100 रुपये डालना चाहिए। ग्राम सांकरा निवासी मयाराम साहू ने कहा कि भाजपा सरकार ने चुनाव जीतने के पहले अपने घोषणा पत्र में धान खरीदी कर एक साथ 3100 राशि भुगतान करने का वादा किया था, मगर अब 3100 रुपये नहीं देकर समर्थन मूल्य पर पैसा डाला जा रहा है। यह गलत है।

किसानों के हित में किया जाएगा आंदोलन : कांग्रेस

जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रहास साहू ने कहा कि भाजपा ने 3100 रुपये में धान खरीद करने व एकमुश्त राशि भुगतान करने का वादा अपने घोषणा पत्र में किया था, लेकिन चुनाव जीतने के बाद अपने वादे से मुकर रहे हैं और किसानों को धोखा दे रहे हैं। इसके लिए प्रदेश कांग्रेस किसान संघ से सलाह लेकर किसानों के हित में आंदोलन किया जाएगा। ब्लाक किसान संघ अध्यक्ष तोमन सिंह साहू ने बताया कि‍ धान खरीद शुरू होने के कुछ दिन पहले हमारे किसान संघ द्वारा रैली निकालकर तहसीलदार व अनुभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर धान की पूरी राशि एकमुश्त देने की मांग की गई थी, लेकिन राज्य सरकार द्वारा धान की राशि अब तक एकमुश्त नहीं दी जा रही है।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top