
गलत बिल बनाने में दाेषी अधिकारियों के विरुद्ध होगी कार्रवाई: अनिल विज
चंडीगढ़, 10 मार्च (Udaipur Kiran) । बिजली विभाग की गलती के कारण उपभोक्ताओं को मिल रहे भारी-भरकम बिलों को सरकार ठीक करवाएगी। यही नहीं गलत बिलों के लिए जिम्मेदारी अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई भी की जाएगी। यह बात हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने सोमवार को शून्यकाल के दौरान विधानसभा में कही।
विधानसभा में कार्यवाही के दाैरान नारनौंद से कांग्रेस विधायक जस्सी पेटवाड़ ने शून्यकाल में बिजली के बढ़े बिलों का मुद्दा उठाया। उन्हाेंने बताया कि जाे परिवार सामान्य तौर पर 400 से 500 रुपये बिजली के बिल नियमित रूप से भरते रहे हैं, उन्हें अब दो लाख, पांच लाख से लेकर 9 लाख रुपये तक के बिजली के बिल भेजे जा रहे हैं। यही नहीं, बिजली महकमा उनके बिल ठीक करने की बजाय, उनके कनेक्शन काट रहा है।
इस सवाल का बिजली मंत्री अनिल विज ने जवाब दिया कि कुछ जगह ऐसे मामले बिजली के बढ़े बिलों के हैं। विधायक अपने हलके से संबंधित बिजली के बढ़े बिलों बारे उन्हें अवगत कराए, उन्हें ठीक कराने के साथ संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
एनआईटी फरीदाबाद से भाजपा विधायक सतीश कुमार फागना ने अपने क्षेत्र में पीने के पानी और गंदे पानी की निकासी की व्यवस्था दुरुस्त करने का मुद्दा उठाया। कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने कहा कि स्कूलों में शिक्षकों की कमी के साथ बच्चों की संख्या भी लगातार घट रही है। सरकार नई शिक्षा नीति को लागू करने का दावा कर रही है, लेकिन स्कूलों में न तो शिक्षक हैं और न ही बच्चे हैं। मेवात में स्कूलों का बुरा हाल है। कांग्रेस सरकार ने मेवात में शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए अलग से मेवात कैडर बनाया था, लेकिन सरकार भर्तियां नहीं कर रही है।
इसके साथ ही फतेहाबाद से विधायक बलवान दौलतपुरिया ने एजुसेट चौकीदारों को सेवादार या माली के पदों पर समायोजन करने की मांग की। इनेलो विधायक आदित्य देवीलाल ने सिंचाई का मुद्दा उठाते हुए कहा कि सरकार ने मेरा पानी-मेरा विरासत योजना की शुरुआत की है। धान की बजाय दूसरी फसल उगाने पर प्रोत्साहन राशि देने का दावा दिया जा रहा है, लेकिन सरकार सिंचाई के स्त्रोतों को बढ़ाने के लिए कोई कदम नहीं उठा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
