Uttar Pradesh

संगम में ड्रेजर लगाकर नदी की धारा मोड़ कर पर्यावरणीय अपराध कर रही सरकार : अखिलेश यादव

अखिलेश यादव

लखनऊ, 08 जनवरी (Udaipur Kiran) । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महाकुंभ में ड्रेजर मशीन लगाकर नदी की धारा मोड़ने की प्रक्रिया को अवांछनीय बताया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि यह पर्यावरणीय अपराध है। इस मशीन को लगाने का मकसद एक मात्र ठेका देना और उनके जरिए भ्रष्टाचार से पैसा कमाना है।

अखिलेश यादव ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, “ इतिहास गवाह रहा है कि नदियां अपने मार्ग को स्वयं बनाकर चलती हैं। ये प्राकृतिक बहाव नदियों की निरंतरता के लिए, अपने आप बनाया हुआ रास्ता होता है। इस भौगोलिक सत्य को स्वीकार करते हुए, नदियों के बहाव से छेड़छाड़ करना पर्यावरणीय अपराध है। अखिलेश यादव ने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ में गंगा जी में ड्रेजर मशीन लगाने का मक़सद केवल अपने लोगों को ठेका देना और उनके ज़रिए भ्रष्टाचार से पैसा कमाना है। नदियां किस जगह आकर मिलेंगी, ये प्रकृति पर छोड़ देना चाहिए। उसके लिए मनमानी करना और ज़बरदस्ती करके बहाव को बदलना अनुचित है और अवांछनीय भी। ऐसा करने से गंगा जी के जल-जीव-जंतु की जैविकी और प्राकृतिक पारिस्थितिक संतुलन पर बुरा असर होगा।”

(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र नाथ राय

Most Popular

To Top