Uttrakhand

निकाय चुनाव कराने से डर रही सरकार, हरीश रावत बाेले- हमारी सरकार हाेती ताे गैरसैंण बन गया हाेता स्थाई राजधानी

हल्द्वानी पहुंचे कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का  जोरदार स्वागत

हल्द्वानी, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । कांग्रेस नेता पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने निकाय चुनाव को लेकर राज्य सरकार पर गंभीर सवाल उठाए? उन्होंने कहा कि विधानसभा में बिल पारित होने के बाद प्रवर समिति को मामला भेजना संसदीय परंपराओं की अवमानना है। प्रभात समिति भेजने से पहले इन्हें नया बिल पेश करना चाहिए था क्योंकि सरकार प्रदेश में निकाय चुनाव कराने से डर रही है।

साेमवार काे मीडिया से बातचीत में हरीश रावत ने कहा कि राज्य सरकार को एक दिन का विशेष सत्र बुलाना चाहिए और जल्द से जल्द निकाय चुनाव कराने चाहिए। वहीं गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाने के सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा पर जुबानी हमला किया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2016 में यदि उनकी सरकार को विजय बहुगुणा और उनके साथियों ने नहीं गिराई होती तो गैरसैंण को पूर्ण राजधानी का दर्जा मिल जाता क्योंकि उनकी सरकार गैरसैंण के विकास को लेकर कई सारी योजना बना चुकी थी। हल्द्वानी पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का स्वराज आश्रम में कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश भी थे।

(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता / कमलेश्वर शरण

Most Popular

To Top