HimachalPradesh

भोरंज में 39 कन्याओं की शादी पर सरकार ने दिया 12.09 लाख का शगुन

बैठक

हमीरपुर, 02 दिसंबर (Udaipur Kiran) । महिला एवं बाल विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं से संबंधित खंड स्तरीय समितियों की बैठक सोमवार को एसडीएम शशिपाल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक के दौरान एसडीएम ने बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 में भोरंज खंड में मुख्यमंत्री शगुन योजना के तहत 39 गरीब कन्याओं की शादी पर कुल 12.09 लाख रुपये की राशि वितरित की जा चुकी है। इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 19 लड़कियों की शादी के लिए 9.69 लाख रुपये दिए गए हैं। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत 22.52 लाख रुपये और बेटी है अनमोल योजना के तहत 562 लाभार्थियों को 14.55 लाख रुपये वितरित किए गए हैं।

एसडीएम ने बताया कि 6 माह से 6 वर्ष तक के 2848 बच्चों और 748 माताओं को पोषाहार उपलब्ध कराया जा रहा है। पोषण अभियान की समीक्षा करते हुए उन्होंने गंभीर अनीमिया के 19 मामलों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

इसके अलावा विधवा या अन्य एकल नारियों के बच्चों की शिक्षा के लिए मुख्यमंत्री सुख शिक्षा योजना के तहत 18 वर्ष तक के बच्चों और 18-27 वर्ष के युवाओं के लिए 290 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

एसडीएम ने मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के तहत भोरंज में 16 युवाओं को 18 वर्ष तक और 22 युवाओं को 18-27 वर्ष की आयु वर्ग में लाभ देने की जानकारी दी। इन युवाओं के उच्च शिक्षा, कोचिंग, विवाह, व्यवसायिक प्रशिक्षण और गृह निर्माण के लिए 20 प्रस्ताव निदेशालय को भेजे गए हैं, जिनमें से 2 प्रस्तावों को मंजूरी मिल चुकी है।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत एसडीएम ने बताया कि लड़कियों को प्रेरित और सशक्त बनाने के लिए इस वित्त वर्ष में 2.81 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। उन्होंने मनरेगा कनवर्जेंस के माध्यम से बनाए जाने वाले 7 आंगनवाड़ी भवनों की रिपोर्ट भी तलब की।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल राणा

Most Popular

To Top