Uttar Pradesh

एनसीसी सैन्य सेवा का स्वर्णिम द्वार : प्रो. सुरिंदर सिंह

*महायोगी गोरखनाथ विवि के कैडेट्स ने राष्ट्रीय  शिविरो में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन*

गोरखपुर, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुरिंदर सिंह ने राष्ट्रीय शिविरों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले एनसीसी कैडेट्स को सम्मानित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय कैडेट कोर सैन्य सेवा का स्वर्णिम द्वार है जहां एकता और अनुशासन के साथ सैन्य प्रशिक्षण ग्रहण करके कैडेट्स देश सेवा के लिए संकल्पित होते है।

प्रो. सिंह ने कहा कि महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने कड़े अभ्यास से राष्ट्रीय शिविरों में अपनी विशिष्ट पहचान स्थापित की है। इस अवसर पर एनसीसी अधिकारी डॉ. संदीप कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि रिपब्लिक डे कैंप के चयन से पूर्व प्री आरडीसी प्रथम शिविर, गाजियाबाद में गोरखपुर ग्रुप को आइडिया इनोवेशन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मिला। आइडिया इनोवेशन प्रतियोगिता का नेतृत्व महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के सीनियर अंडर आफिसर सागर जायसवाल और आशुतोष मणि त्रिपाठी ने किया। इसी तरह सांस्कृतिक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर कैडेट कृष्णा त्रिपाठी ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। एडीजी परेड में कैडेट आशुतोष मणि त्रिपाठी और कृष्णा त्रिपाठी ने ड्रिल में सम्मिलित होकर गोरखपुर एनसीसी मुख्यालय का नेतृत्व किया। फ्लैग एरिया में सागर जायसवाल की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर गौरांवित किया है। इंटर ग्रुप शिविर प्रतियोगिता में सार्जेंट खुशी गुप्ता ने फ्लैग एरिया और ड्रिल प्रतियोगिता में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। आल इंडिया ट्रैकिंग शिविर श्रावस्ती में सार्जेंट आदित्य विश्वकर्मा और कॉरपोरल अभिषेक चौरसिया ने सुहेलवा वाइल्ड लाइफ सैंक्चुअरी के विविध एडवेंचर में सैन्य प्रशिक्षण ग्रहण किया।आल इंडिया गंगा टैगिंग शिविर बिजनौर में कैडेट अनुभव ने कुशल प्रशिक्षकों के नेतृत्व में प्रशिक्षण ग्रहण किया।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय

Most Popular

To Top