Madhya Pradesh

पथरी का इलाज कराने आई लड़की की मौत, परिजनों ने सड़क पर शव को रखकर किया हंगामा

पथरी का इलाज कराने आई लड़की की मौत, परिजनों ने सड़क पर शव को रखकर किया हंगामा

दतिया, 3 मई (Udaipur Kiran) । दतिया में पथरी के इलाज कराने आई बच्ची की अस्पताल में मौत हो गई। शनिवार को परिजनों ने इलाज के दौरान लापरवाही का आरोप लगाया, सड़क पर शव को रखकर हंगामा किया। उन्होंने अस्पताल को सीज करने की मांग की। संचालक समेत जिम्मेदार डॉक्टरों पर एफआईआर दर्ज करने भी कहा। मामला शनिवार दोपहर 1 बजे का है।

मामला इंदरगढ़ निवासी सिरोबन वंशकार की नेहा वंशकार (14) को सेवढ़ा चुंगी स्थित एसएस अस्पताल में भर्ती कराया गया। परिजनों ने बताया शुक्रवार दोपहर नेहा को पेट में तेज दर्द हुआ। परिजन उसे तत्काल एसएस हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जांच में डॉक्टरों ने बताया कि नेहा के पेट में 17 एमएम की पथरी है और तुरंत ऑपरेशन की जरूरत है। देर रात ऑपरेशन के दौरान ही नेहा की मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल परिसर में हंगामा किया।

सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना प्रभारी सुनील बनौरिया दल बल के साथ मौके पर पहुंचे।

परिजनों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे अपनी मांगों पर अड़े रहे। जाम की वजह से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। हालात को देखते हुए दतिया तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। दोपहर साढ़े तीन बजे एसडीओपी प्रियंका मिश्रा और कोतवाली टीआई धीरेंद्र मिश्रा भी मौके पर पहुंचे। करीब एक घंटे की समझाइश के बाद परिजन पोस्टमार्टम के लिए तैयार हुए।

एसडीओपी मिश्रा ने परिजनों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। वहीं, परिजनों ने चेतावनी दी है कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे। घटना के बाद अस्पताल प्रबंधन से संपर्क नहीं हो सका है।

—————

(Udaipur Kiran) / राजू विश्वकर्मा

Most Popular

To Top