Uttar Pradesh

संदिग्ध परिस्थितियों में लड़की कुएं में कूदी, हुई मौत।

मोहनगंज कोतवाली की फोटो

अमेठी, 24 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । जिले के मोहनगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत फूला गांव के रहने वाले छोटेलाल लोध की 18 वर्षीय बेटी मनसा देवी ने देर रात घर के समीप स्थित कुएं में छलांग लगा दी। जिसके चलते उसकी मौत हो गई है।

मोहनगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि बीती रविवार /सोमवार की रात में लड़की के कुएं में कूद जाने की सूचना प्राप्त हुई। जिसके तत्काल बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से लड़की को कुएं से निकलवाया गया। जब तक लड़की को कुएं से बाहर निकाला गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। फिलहाल पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस घटना के कारणों की जांच में जुटी हुई है। फिलहाल अभी तक घटना के कारणों का पता नहीं लग पाया है।

—————

(Udaipur Kiran) / लोकेश त्रिपाठी

Most Popular

To Top