रोहतक, 12 नवंबर (Udaipur Kiran) । एमडीयू के टैगोर ऑडिटोरियम में 15 नवंबर को राज्य स्तरीय सहकारिता दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस समारोह में प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा मुख्यातिथि होंगे। समारोह के दौरान सहकारिता से संबंधित विभिन्न विभागों द्वारा उत्पादों व योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई जाएंगी। साथ ही समारोह में सहकारिता क्षेत्र से जुड़े प्रदेशभर से लोग भाग लेंगे। मंगलवार को सहकारी समितियां हरियाणा के रजिस्ट्रार राजेश जोगपाल ने समारोह की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय सहकारिता दिवस का थीम विकसित भारत 2047 में सहकारी समितियों की भूमिका है। प्रदेश स्तरीय सहकारिता दिवस समारोह में शुगरफेड, डेयरी फेड, हैफेड, हरकोफेड, लेबर फेडरेशन, एचएससीएआरडी बैंक व सहकारी बैंकों द्वारा प्रदर्शनी लगाई जाएंगी। इन प्रदर्शनियों के माध्यम से इनसे संबंधित उत्पाद व सहकारिता को बढ़ावा देने वाली योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि समारोह हरकोफेड और सहकारिता विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होगा। इस अवसर पर हरकोफेड की प्रबंध निदेशक सुमन बल्हारा,अतिरिक्त रजिस्ट्रार वीरेंद्र दहिया, अतिरिक्त रजिस्ट्रार योगेश शर्मा, संयुक्त रजिस्टार नरेश तथा उप-रजिस्ट्रार सरिता राठी, उप रजिस्ट्रार सतीश रोहिल्ला व विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल