Uttrakhand

कैंची धाम की फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी करने वाला राजस्थान से पकड़ा गया

राजस्थान में पकड़ा गया कैंची धाम मंदिर की फर्जी वेबसाइट बनाने का आरोपित।

नैनीताल, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । कैंची धाम मंदिर की फर्जी वेबसाइट बनाकर श्रद्धालुओं को होटलों-गेस्ट हाउसों में कमरे बुक कराने के नाम पर ठगी करने के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है।

थाना भवाली में महेंद्र सिंह पुत्र भूपाल सिंह निवासी गंगा भवन नैनीताल रोड, भवाली ने शिकायती पत्र देकर कहा था कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कैंची धाम मंदिर की फर्जी वेबसाइट बनाकर कैंची धाम परिसर में श्रद्धालुओं को ठहरने के लिये कमरा बुक करने का झांसा दिया जा रहा एवं रुपये ठगे जा रहे हैं। शिकायत पर थाना भवाली में बीते पांच जुलाई को मामला दर्ज किया गया था। पुलिस टीम द्वारा तकनीकी सहायता के जरिए राजस्थान के अलवर और भरतपुर में दबिश दी गई और आरोपित 23 वर्षीय समयदीन खान पुत्र इस्लाम खान निवासी सीकरी जिला डींग राजस्थान को चार मोबाइल व फर्जी सिमों के साथ गिरफ्तार कर लिया।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी / राजेश कुमार / सत्यवान / वीरेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top